14 फरवरी का दिन सभी के लिए बेहद ही खास रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धामी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इसी बीच अक्षय कुमार ने भी इस मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर की फोटो शेयर की है। अक्षय के अलावा एक्टर विवेक ओबेरॉय भी इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। एक्टर ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, ‘मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक पल है।’ वहीं, जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था कि वो उन्हें जेल से ही धमकी दे रहा है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने महाठग के खिलाफ केस वापस ले लिया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मांग की है कि उनसे जुड़ा कोई भी लेटर पब्लिक न किया जाए। जैकलीन का यूं यूटर्न लेना लोगों को हैरान कर रहा है। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने राम मंदिर में रामलला की सफल प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है।