मुंबई में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम है। तीन दिनों से उनकी शादी जश्न चल रहा है। इसकी शुरुआत 12 जुलाई से हुई, जब कपल शादी के बंधन में बंधा। बॉलीवुड-साउथ से लेकर इंटरनेशनल स्टार, राजनीतिक जगत से राजनेता और पीएम मोदी तक ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत की।