Listen

Description

सलमान खान के घर में फायरिंग की घटना के बाद हर कोई उन्हें लेकर चिंतित है। सीएम एकनाथ शिंदे मंगलवार को सलमान खान से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने आश्वासन दिया कि सलमान की सुरक्षा वह सुनिश्चित करते हैं। प्रियंका चोपड़ा इस वक्त ‘हेड ऑफ स्टेट्स’ की शूटिंग कर रही हैं और इस दौरान उनके चेहरे पर कुछ चोट आई है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। ‘बिग बॉस 17’ में साथ नजर आया कपल समर्थ जुरेल और ईशा मालवीया का ब्रेकअप हो गया है, इसकी पुष्टि खुद समर्थ ने की है। कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ नहीं होने वाला है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये शो होगा। हालांकि इसकी तारीख और कंटेस्टेंट्स से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दुबई में सड़कों पर भरे पानी के बीच चलते दिखाई दे रहे हैं। प्रियंका चाहर चौधरी हाल ही में बताया है कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है। अक्षय कुमार की फिल्म BMCM को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं और फिल्म ने छठे दिन करीब 2 करोड़ का बिजनेस किया है।