टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन (Charu Asopa and Rajeev Sen) के रिश्ते में कई उतार चढ़ाव आ चुके हैं। दोनों की शादी टूटने की कगार पर है। दोनों की एक बेटी है जो हाल ही में एक साल की हुई है, जिसे चारू अब अकेले पालना चाहती हैं। जी हां!राजीव के साथ अपने रिश्ते को लेकर चारू ने कह दिया है कि वो उनसे तलाक लेना चाहती हैं, बस राजीव इस बात के लिए तैयार हो जाएं।