Listen

Description

रवीना टंडन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में नजर आने वाली हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बेटी राशा थडानी के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर पहुंचकर बेटी के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने महादेव के दर्शन करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान मां-बेटी को महादेव की भक्ति में लीन देखा गया। वो ट्रेडिशनल लुक में भी नजर आईं। दोनों का ही लुक काफी चर्चा में रहा। एक्ट्रेस ने वीडियो और फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘हर हर महादेव।’ आपको बता दें कि रवीना की वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा वो ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगी। वहीं, एक्ट्रेस कृति सेनन और शाहिद कपूर की जोड़ी रोमांटिक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आने वाली है। ऐसे में इसका ट्रेलर आज यानी कि 18 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इसका पहला गाना पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म को इस वेलेंटाइन वीक 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में टीवी के राम, सीता और लक्ष्मण यानी कि अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया पहुंच चुकी हैं। उनका वहां पर भव्य स्वागत भी किया गया है।