Listen

Description

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। पॉजिटिव रिस्पांस के बीच मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार देखने के लिए मिली। इसने दो दिनों में 10.26 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में तीसरे दिन इसे वीकेंड का फायदा मिला है। शुरुआत रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि फिल्म ने तीसरे दिन यानी कि रविवार को 7 करोड़ रुपए कमाए हैं, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 16.5 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं। उनके साथ बेटी मालती भी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर निक जोनस का वीडियो सामने आया है। वो पत्नी और बेटी के लिए इंडिया आ चुके हैं। उन्हें बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं, लेक्मी फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेस के ग्लैमर का तड़का देखने के लिए मिला है। इस दौरान जान्हवी कपूर, ओरी और तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स का बेहतरीन लुक देखने के लिए मिला।