आमिर खान को भले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr Perfectionist) कहा जाता है। मगर निजी जिंदगी में वो इतने परफेक्ट साबित नहीं हो पाए हैं। कम से कम प्यार और शादी के मामले में तो ऐसा ही है। फिल्म स्टार बनने से पहले आमिर ने जिस लड़की से घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। सुपर स्टार बनने के बाद उसी को अब तक का सबसे महंगा तलाक (Divorce) दिया। मगर जिस किरण राव (Kiran Rao) के लिए आमिर ने तलाक लिया था, उसके साथ भी उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया।