Listen

Description

तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ को 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसे क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक के पॉजिटिव रिस्पांस मिला। फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर भी छा गई। इसने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। ये दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। ऐसे में अब इसकी रिलीज को तीन दिन का वक्त हो चुका है और इसने पहले वीकेंड शानदार कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड हाफ सेंचुरी मार ली है। चलिए बताते हैं इसका टोटल कलेक्शन…sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्रू’ ने रविवार को बंपर कमाई की है। रिलीज के तीसरे दिन यानी कि पहले रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद इसकी तीनों की कमाई भारत में करीब 29.25 करोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि, अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं। ऑफिशियल आंकड़ों के सामने के बाद इसमें बदलाव की संभावना है।