Listen

Description

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। इसके बीच मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी की और पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। लेकिन, इसके बाद मूवी की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। इसका सातवें दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है। ये इतना कम हुआ है कि फिल्म ‘वॉर’ से भी पीछे रह गई है। ऐसे में चलिए बताते हैं आपको कि फिल्म का भारत और वर्ल्डवाइड बिजनेस कितना रहा है।सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ ने 7वें दिन यानी कि बुधवार को केवल 5.9 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 139.9 करोड़ रुपए हो गया है। मूवी ने सातवें दिन ‘वॉर’ से भी कम कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ने 7वें दिन 28.90 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में सिद्धार्थ आनंद अपनी ही फिल्म को पछाड़ नहीं पाए।