Listen

Description

साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी शानदार साबित हुआ। भारतीय सिनेमा को बड़ी सफलता मिली क्योंकि महामारी के कारण अब दर्शक सिनेमाघरों में वापस जाने के इच्छुक हैं। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इसमें जवान से लेकर एनिमल जैसी फिल्में हिट रही है। आइए जानते हैं साल 2023 में ऐसी कौन सी फिल्में थी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। पहले बात करते हैं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान'की। 'जवान' ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 1143 करोड़ के करीब कारोबार किया है। शाहरुख खान की इस फिल्म को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। वहीं OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह इंडिया में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।