ऑस्कर का एक और सीजन खत्म हो चुका है और 2024 ऑस्कर विनर की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। एंटरटेनमेंट की दुनिया के इस सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया गया था। जिसमें कई बेहतरीन फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड अपने नाम किया है। इतना ही नहीं फिल्म ने कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। क्रिस्टोफर नोलन को ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला।इस फिल्म की टक्कर ‘पुअर थिंग्स’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ से थी। भले ही अन्य दो फिल्में इस रेस में जीत न पाईं, लेकिन बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड ‘पुअर थिंग्स’ अभिनेत्री एम्मा स्टोन को मिला है। बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड ओपेनहाइमर को मिला. बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन – ओपेनहाइमरबेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी – ओपेनहाइमर,बेस्ट एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स को मिला.