Listen

Description

66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन हो चुका है। ये अवॉर्ड फंक्शन लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो.कॉम एरिना में हुआ। ग्रैमी को संगीत के क्षेत्र में दिया जाता है। इस इवेंट में बिली इलिश, डुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो सहित दूसरे पॉपुलर स्टार्स ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस दी। इसके साथ ही इस मौक पर कई कैटेगरी में विनर्स के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है। इसमें बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिशियन शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन ने भी बाजी मारी है। उनके अलावा टेलर स्विफ्ट से लेकर एड शीरन तक ने अवॉर्ड जीता है। ग्रैमी 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट में ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस’ कैटेगरी में कुल सात गानों को नॉमिनेशन मिला है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में पीएम मोदी के गाने का भी बोलबाला देखने के लिए मिला। ग्लोबल सॉन्ग कैटेगरी में पीएम नरेंद्र मोदी के लिखे गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को भी जगह मिली है। पीएम ने सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह के साथ इस गाने को लिखा था। इस मौके पर इवेंट से पहले एक प्री-शो प्रीमियर का भी आयोजन किया गया था।