बंगाल और भारत के अप्रतिम फिल्मकार और कथाकार सत्यजीत राय की जन्मशती के मौके पर उनकी चार कहानियों को लेकर बनी और संकलित फिल्म है ‘रे’। यानी चार छोटी फिल्मों का संकलन जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हैं। ये चार हैं – ‘फॉरगेट मी नॉट’, बहुरूपिया (नि- सृजित मुखर्जी), ‘स्पॉटलाइट’ (नि- वासन बाला) और ‘हंगामा हैं क्यों बरपा’ (नि-अभिषेक चौबे)। यानी चार कहानियों के तीन निर्देशक।