बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी काफी चर्चा में रही है। कपल ने बीते दिन गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। दोनों ने दो रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। पहले तो रकुल-जैकी ने सिख फिर सिंधी रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए हैं। इनकी वेडिंग में बॉलीवुड सितारों का तांता लगा। इसमें शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने वेडिंग सेरेमनी में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। इनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस से समा ही बांध दिया।