आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही के दिनों में कई एक्टर और एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो सामने आए थे। इस मामले में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो खूब चर्चा में रहा था। जिसके वायरल होने के बाद सरकार ने इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाए थे.हाल ही में इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिस पर एक्ट्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि, इसके बाद अभिनेत्री नोरा फतेही और आलिया भट्ट का भी डीपफेक वीडियो सामने आया था।वहीं अब कटरीना कैफ दूसरी बार इस मामले का शिकार हुई हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह ‘फाइटर’ एक्टर ऋतिक रोशन के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कटरीना कैफ एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो एकदम सहजता के साथ तुर्की भाषा बोलती दिख रही हैं। दरअसल यह वीडियो साल 2014 का है। जब कटरीना और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ रिलीज हुई थी।