Listen

Description

बड़े बुजुर्गों के मुंह से एक कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी कि जब शरीफ आदमी अपनी शराफत छोड़ता है तो बवाल ही मचाता है। वहीं, दूसरी कहावत ये भी सुनी होगी कि घायल शेर हमेशा ही ज्यादा खतरनाक होता है। अब आपको लग रहा होगा कि हम आपको ये कहावतें क्यों बता रहे हैं। दरअसल, मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ पर ये दोनों ही कहावतें एक दम सटीक बैठती हैं।