बड़े बुजुर्गों के मुंह से एक कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी कि जब शरीफ आदमी अपनी शराफत छोड़ता है तो बवाल ही मचाता है। वहीं, दूसरी कहावत ये भी सुनी होगी कि घायल शेर हमेशा ही ज्यादा खतरनाक होता है। अब आपको लग रहा होगा कि हम आपको ये कहावतें क्यों बता रहे हैं। दरअसल, मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ पर ये दोनों ही कहावतें एक दम सटीक बैठती हैं।