एक बार फिर फुलेरा गांव में शोर गुल शुरू हो चुका है। ग्राम पंचायत के चुनाव सिर पर हैं और विधायक जी और प्रधान जी के बीच जमकर टशन चल रही है। भूषण, जो हमेशा से ही गांव की व्यवस्था से नाखुश है, वो विधायक का साथ दे रहा है। उधर गांव के सचीव यानी अभिषेक त्रिपाठी को विधायक के साथ पिछले सीजन में पंगे लेने का हर्जाना भुगतना पड़ रहा है