बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। कंगना रनौत अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं।एक्ट्रेस इन बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं। बयानों के साथ-साथ कंगना रनौत राजनीति में एंट्री को लेकर भी चर्चा में हैं। ये तो सभी जानते हैं कि कंगना रनौत की जावेद अख्तर के साथ कानूनी लड़ाई भी चर्चा में रहती है। इस केस को लेकर भी एक्ट्रेस समय-समय पर सुर्खियों का हिस्सा बनती रहती हैं। ये विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. वहीं, अब इस मामले में एक बार फिर से एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश होना पड़ा।