Listen

Description

आज से ठीक दो साल पहले 6 हमलावरों ने गोलियों से भूनकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। उनकी मौत से न केवल उनके माता-पिता बल्कि देशभर में उनके फैंस भी अब तक इस गम से उभर नहीं पाए हैं। आज सिंगर की दूसरी बरसी है और ऐसे में अब उनके पिता ने साफ कहाो है कि उनके घर कोई न आए, वो अपने परिवार के साथ बेटे को याद करना चाहते हैं