Listen

Description

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों लाल सलाम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट हुआ था जहां एक्टर की बेटी बेटी और फिल्म की निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत भी मौजूद थीं।इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने पिता का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पिता रजनीकांत संघी नहीं हैं। ऐश्वर्या के इस बयान पर सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है और उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।वहीं अब रजनीकांत ने अपनी बेटी के बचाव में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने ‘संघी’ शब्द का इस्तेमाल गलत अर्थ में नहीं किया है। ऐश्वर्या ने कहा था कि अगर उनके पिता संघी होते तो कभी लाल सलाम जैसी फिल्म ना करते।