बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट में अपने काम से सभी का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब एक्टर फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते काफी दिनों से भूल भुलैया 3 के लिए लीड एक्ट्रेस को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। आए दिन नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थीं।हालांकि, बीते दिन इस किरदार के लिए सारा अली खान का नाम सामने आया। हालांकि अब एक नई अपडेट सामने आई है। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर लीड एक्ट्रेस की जानकारी शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट भी बता दी है।कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि ‘भूल भुलैया 3’ में में विद्या बालन लीड रोल में नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘और ऐसा हो रहा है। ओजी मंजुलिका भूलभुलैया की दुनिया में वापस आ रही हैं। विद्या बालन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस दिवाली धूम मचने वाली है ‘भूल भुलैया 3।’