Listen

Description

‘शार्क टैंक इंडिया’ ) के सीजन 3 की शुरुआत हो चुकी है। इसमें कंटेस्टेंट अपने बेहतरीन स्टार्टअप के आइडियाज लेकर पहुंच रहे हैं। इसी बीच अर्पिता अदिति ( अपने स्टार्टअप ‘दिल फूड्स’ का आइडिया लेकर पहुंचीं। इस दौरान उनके आइडिया से जजेस काफी इंप्रेस हुए और उन्हें 2 करोड़ की इक्विटी मिली। अर्पिता 50 लाख की इक्विटी के लिए वहां गई थीं। ऐसे में अब उन्होंने जनसत्ता.कॉम से खास बात की। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।अर्पिता ने बताया, ‘मैं मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। मणिपाल यूनिवर्सिटी से पढ़ी हूं। पॉकेट मनी के लिए मैं रेस्त्रां में काम करती थी। यहां मैंने कैशियर और वेटर के तौर पर काम करती थी। ये मेरा पार्ट टाइम वर्क था। यहां से मैंने रेस्त्रां की समस्या को देखा और समझा। दूर से ये सब आसान लगता है लोग रिटायरमेंट के बाद प्लान करते हैं कि रेस्त्रां खोलेंगे। लेकिन काफी मुश्किल होता है लाभ के साथ इसे चलाना।