Listen

Description

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ने शुरुआत में तो उड़ान भरी लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी होती दिख रही है। फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन पांचवें दिन तक आते-आते इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम हो गया है। मंगलवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ का बिजनेस किया, जो अब तक का सबसे कम बिजनेस था। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 37.20 करोड़ हो गया है। मेकर्स के मुताबिक ‘क्रू’ ने पांच दिनों में दुनियाभर में 70.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसका घरेलू कलेक्शन 40.03 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म भारत के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को अमेरिका में देखा और पसंद किया जा रहा है। ‘क्रू’ का प्रदर्शन टाइम स्क्वायर पर भी किया जा रहा है। ये फिल्म इस साल नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म है।