ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिल्म ‘फाइटर’ के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही है। इसे आज यानी कि 25 जनवरी, 2024 को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट रही और इसकी रिलीज के साथ ही लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया। मूवी देशभक्ति के जोश और जज्बे से भरपूर है। इसमें दीपिका, ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर और सुनील ग्रोवर फाइटर पायलट के रोल में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद हर किसी का सीना गर्व से फूल जाएगा।‘फाइटर’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं।