Listen

Description

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म फाइटर चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के गानों से लेकर ट्रेलर ने फैंस को खूब इंप्रेस किया। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें फाइटर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘फाइटर’ में ऋतिक एयरफोर्स पायलट के रोल में लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में एक्शन के साथ ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलने वाली है। इंडियन एयरफोर्स की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ एक दिन ही बाकी है। इसी बीच मेकर्स के सामने एक बड़ी मुश्किल आ गई है। फिल्म को मिडिल ईस्ट के कई देशों में बैन कर दिया गया है। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर के मुताबिक ‘फाइटर’ को संयुक्त अरब अमीरात को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में रिलीज करने से इनकार कर दिया गया है।