बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख की जोड़ी को इंडस्ट्री का पावरकपल कहा जाता है। इनके जेस्चर पोस्चर को फैंस काफी पसंद करते हैं। कई इंटरव्यूज में दोनों की लव लाइफ और रिश्तों को लेकर बात भी की जा चुकी है। जहां आज थोड़े समय में ही रिश्ते टूट जाते हैं वहीं, इस कपल ने अच्छे रिश्ते की मिसाल दी है।