‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्में बना चुके एक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। आखिरी बार उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा ही उड़ा दिया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। दोनों ही फिल्म में एक कॉमन चीज देखने के लिए मिली कि महिला के किरदार को कमजोर दिखाने की वजह से क्रिटिसाइज किया गया। इसकी आलोचना कंगना रनौत ने भी की थी। ऐसे में अब इस पर संदीप का रिएक्शन सामने आया है, जिस पर कंगना ने भी पोस्ट लिखी है और रणबीर कपूर का बिना नाम लिए ही तंज कसा है। संदीप वांगा रेड्डी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया।