Listen

Description

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर मचाएगी धमाल । ये फिल्म गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस एरियल एक्शन फिल्म को दर्शकों मे काफी पसंद किया है।इस फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में शानदार कलेक्शन किया और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। ‘फाइटर’ एक देशभक्ति से भरी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है।दोनों स्टार्स की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता है। इसी के साथ ये फिल्म साल 2024 की वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म भी बन गई है। इस बीच ‘फाइटर’ की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चलिए आपको बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘फाइटर’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। हालांकि अभी फिल्म की स्ट्रीम डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये फिल्म के मार्च के पहले हफ्ते में स्ट्रीम हो सकती है।