ओटीटी की दुनिया में जितेंद्र कुमार की नई मूवी आ रही है. आने वाली 9 फरवरी को जी5 पर पंचायत से मशहूर हुए जितेंद्र कुमार.. एंथोलॉजी मूवी लंतरानी में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर गुरविंदर सिंह ने किया है.फिल्म के पोस्टर में जॉनी लीवर हैं जो खाकी वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. फिल्म के बारे में एक्टर जितेंद्र कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखते हुए लंतरानी का मतलब समझाया...उन्होंने लिखा लंतरानी का मतलब है ...बड़ी बड़ी बातें हांकना. इस पोस्ट के बाद दर्शकों में फिल्म के लंतरानी को जानने की उत्सुकता बढ़ती दिख रही है.