Listen

Description

टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल को उसका विनर मिल गया है। कानपुर के वैभव गुप्ता ने भौकाल मचाते हुए ये चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है। कई हफ्तों के संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बाद कानपुर के इस लड़के ने सबसे ज्यादा वोट पाकर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है। मुकाबला वैभव के लिए कड़ा था, पांच और कंटेस्टेंट कड़ी टक्कर दे रहे थे। लेकिन अंत में वैभव ने बाजी मार ली और वे इंडियन आइडल के 14वें सीजन के विनर बन गए।वैभव को इस बड़ी जीत के बाद 25 लाख प्राइज मनी और एक चमचमाती गाड़ी दी गई है। रनर अप को भी खाली हाथ नहीं भेजा गया है और उनके लिए भी नए अवसर के कई दरवाजे यहां से खोल दिए गए हैं।