Listen

Description

हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ 2023 की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है। इसने कई ग्लोबल अवॉर्ड्स अपने नाम किया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भी इस मूवी का जलवा देखने के लिए मिला था। ऐसे में हाल ही में आयोजित हुए 77वें बाफ्टा अवॉर्ड्स में इस मूवी ने फिर से बाजी मार ली है। इसने एक दो तीन नहीं बल्कि सात अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। 77वें बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) का आयोजन बीते दिन ही किया गया। इसमें क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट फिल्म समेत 7 बाफ्टा अपने नाम किए। चलिए बताते हैं बेस्ट एक्टर से लेकर एक्ट्रेस तक के नाम।फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे। इस अवॉर्ड शो में मूवी को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे।