Listen

Description

बिग बॉस का 16वां सीजन चल रहा है और इस बार घर में काफी मजेदार लोग देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में कांग्रेस नेता एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने घर में काफी हंगामा किया। जिसके लिए उन्हें घर से निकाल दिया गया। इसी बीच गोरी नागोरी (Gori Nagori) भी घर से बेघर हो गईं।