Listen

Description

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव किसी ने किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। उनका कोई ना कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। फिर चाहे वो मजाक मस्ती का हो या फिर फैंस के साथ बातचीत का हो। कुछ समय पहले ही यूट्यूबर का नाम सांप के जहर की तस्करी के मामले में सामने आया था, लेकिन ये साबित नहीं हो पाया था कि वो इसमें आरोपी हैं। इसी बीच अब एल्विश अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्हें रेस्त्रां में शख्स को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं।एल्विश यादव अब अपने इस वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में आ गए हैं। इसमें उनका एग्रेसिव बिहेवियर देखने के लिए मिल रहा है। कमेंट्स में कई लोग एल्विश को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग खरी-खोटी सुनाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि यूट्यूबर गुस्से से आगबबूला हो जाते हैं। वीडियो राजस्थान के जयपुर के किसी रेस्त्रां का बताया जा रहा है।