नोएडा के रेव पार्टी में सापों के जहर का इस्तेमाल होता था। इस मामले में एल्विश यादव का नाम जुड़ा था। FSL रिपोर्ट में कोबरा, करैत सहित कई सांपों का जहर पाया गया है। यानी अब बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। घटना सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने जांच के लिए जयपुर एफएसएल को सैंपल भेजे थे। अब इसकी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें सापों के जहर होने की पुष्टि की गई है।एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सापों के जहर का इंतजाम कराने का आरोप है। नोएडा पुलिस ने खुलासा किया था कि नोएडा में होने वाली बड़ी रेव पार्टियों में सांपो के जहर का इस्तेमाल होता था।