Listen

Description

केबीसी खत्म होने के बाद एक्टर एक बार फिर से चर्चा में हैं। वजह है केबीसी के सेट पर किया गया एक ऐडवर्टिज़मेंट। दरअसल केबीसी के सेट पर एक्टर ने ब्रिटैनिया मिल्क बिकिज़ को प्रमोट किया था।इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस बिस्कुट में आटे और दूध जितने पोषक तत्व हैं। माताओं को अपने बच्चों को ये बिस्कुट खिलाना चाहिए।