अब शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने नेम प्लेट में डायमंड की की सच्चाई बताई है। गौरी खान ने ‘मन्नत’ के बाहर से एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा कि नई नेम प्लेट में शीशे के ट्रांसपैरेंट क्रिस्टल्स लगे हैं, जो पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करते हैं।