Listen

Description

अब शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने नेम प्लेट में डायमंड की की सच्चाई बताई है। गौरी खान ने ‘मन्नत’ के बाहर से एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा कि नई नेम प्लेट में शीशे के ट्रांसपैरेंट क्रिस्टल्स लगे हैं, जो पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करते हैं।