Listen

Description

जीतने की चाह में तुमको
सभी को हार कर
सब कुछ तुम्ही पे वार कर
मन से तुम्हें ही पुकार कर
मंजिल खड़ी थी सामने
मैं रास्तों में खो गया
मन दूर तुम से हो गया
मन दूर तुम से हो गया
बिकने लगी अब चाहतें
बेमौल सब कुर्बानियां
छलने को ही मुस्कान है
धोखे भरी नादानियां
फूलों भरी दुनिया मेरी
कांटे तू आ के बो गया
मन दूर तुम से हो गया
मन दूर तुम से हो गया
सब खास थे मैं आम था
मजबूरियों का नाम था
तूने कभी समझा नही
मैं तेरे नाम से बदनाम था
जितना मेरे तू पास था
अब दूर उतना हो गया
मन दूर तुम से हो गया
मन दूर तुम से हो गया
करवट बदलती जिंदगी
कटती नही अब रात है
जिनसे कभी खुश थीं सदा
चुभती सभी वोह बात है
आंखो में कल आंसू लिए
जब सब जगे मैं सो गया
मन दूर तुम से हो गया
मन दूर तुम से हो गया
जिस दर्द से गुजरी कभी
वोह दर्द ना दे पाओगी
दर दर भटकते राह में
एक रोज तुम मिल जाओगे
दसको से तेरी खोज में था
आज खुद ही खो गया
मन दूर तुम से हो गया
मन दूर तुम से हो गया