क्रश स्टोरी सीरीज की ये दूसरी कहानी है. जिसमें दो अतरंगी करैक्टर को बताया गया है. पंकज और मनीषा की इस कहानी में पंकज अपने अजम्पशन के दम पर मनीषा से प्यार करने लगता है. पर क्या मनीषा भी ऐसा ही सोचती है? फिर क्या होता है? ये कहानी सुनने पर बखूबी पता चलेगा. इसे कॉमेडी या डार्क ह्यूमर कहा जा सकता है जिसको सुन कर बहुत ही रिलेटेबल सी कहानी लगती है. ओरिजिनल कहानी लेखक - किसलय किंदम किसलय की कहानियाँ @ जीमेल.कॉम सॉंग क्रेडिट - सुन जरा - इंडी म्यूजिक लेबल तुझे देखा तो ये जाना सनम - YRF वेलकम टू अफ्रीका उं ट्राइबल प्रोग्रेसिव ट्रांस - जॉन साइकेडेलिक म्यूजिक नैनो में सपना - सारेगामा म्यूजिक सावन आया है - टी सीरीज इश्क़ इश्क़ कर के - ज़ी म्यूजिक कम्पनी जोनी - जोनी - टिप्स ओफ्फिसिअल्स रिम झिम - HV MUSIC मेरी जिंदगी है तू - आर्या शर्मा यार को मैंने - मधुश्री टॉपिक धीरे - धीरे - तुमसे प्यार हो गया - ज़ी म्यूजिक कंपनी बरसात की धुन - जीनु जेन तू मिलता है मुझे - ज़ी म्यूजिक कंपनी तुमसे प्यार करके - आर्या शर्मा नैनो की जो बात - सैम म्युजिक्स दिल मेरी न सुने - टिप्स ओफ्फिसिअल्स तेनु न बोल पवां - ज़ी म्यूजिक कंपनी ओ साथी - आतिफ असलम थोडा -थोडा प्यार हुआ - न्यू हिंदी सोंग अर्जियां - टी सीरीज तारों के शहर - टी सीरीज तेरी आँखों में - टी सीरीज दिल लौटा दो मेरा - SSV MUSIC शिकवा नहीं है - ज़ी म्यूजिक कंपनी
--- Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/kislaya-kindam/message
Become a supporter of this podcast: https://www.spreaker.com/podcast/kisalaya-ki-kahaniyam--5835172/support.