Listen

Description

हम सभी अपनी अपनी यात्रा करते हैं, हम सब अपने अपने हमसफर हैं खुदही को सहारा देते हुए। हमारे संग चलने वाले लोग तो हैं, पर कुछ कारणवश यह साथ छूटता रहता है, और कारवां चलता रहता है। बहुत कुछ खोता जाता है, पर जीवनरूपी इस यात्रा में हम चलते रहते हैं - चलते रहना ही जीवन है।
हर बार किसी को विदा करते हुए हम निकलते हैं नई यात्राओं पर। और हर बार कुछ नया सीखते हैं - कुछ नया जीते हैं। पलों की खूबसूरती उसे देखने वाले की आँखों में होती है जो उन्हें खुद में कैद कर लेती हैं। तभी तो किसी का जाना भी खूबसूरत हो सकता है या फिर किसी का आना भी एक दुस्वप्न!
हम "कवि, कविता और वो" के माध्यम से लेकर आए हैं किताबगंज द्वारा लिखी गई बहुप्रसिद्ध "यात्रा" सीरीज।
आशा है आपको पसंद आएगी।
_______________________________________________________________________________

क्या आप अपनी कविता या कथा हमारे पॉडकास्ट में प्रमुख रूप से प्रस्तुत करना चाहते है?
निश्चिंत रहें, इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं है।

अपने अनुरोध इस ईमेल पर जमा करें: contactgeniuswords@gmail.com
या फिर इंस्टाग्राम पर: क्लिक करें

-------------------------------------------------------------------------

Reach out to Mayank Gangwar: click here
To know more about Mayank Gangwar: click here
Reach out to Kitabganj on Facebook: click here
Reach out to Kitabganj on Instagram: click here