Enjoy your listening journey .
आपने ऐसा देखा होगा कि काम तो एक ही है पर हमें अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से पैसा पेड करना पड़ रहा है ।
यहां पर एक छोटी सी बात जो कि कुछ ही दिन पहले मेरे साथ हुआ है उसे बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं और उससे मैं आपको यह सीखना चाहता हूं या बताना चाहता हूं कि चाहे दाम कितना भी क्यों ना हो आप सामने वाली की मेहनत देखें और उसकी जरूरत के हिसाब से , जितना भी पैसा उनका होता है जितना पैसा उनका बनता है उतना ही आप उनको दें सामने वाले को यह कहने की जरूरत ना पड़े की इतना ही होता है आपको इतना ही देना पड़ेगा आप खुद से दे दीजिए ज्यादा सही रहेगा ।
Keep listening and follow me .