Enjoy your listening journey .
Student Life - current affairs - information
विद्यार्थी जीवन में हमें बहुत सारी चीज पढ़नी होती है जानकारी लेना बहुत जरूरी होता है जितना हम किताबों के बारे में जानकारी रखते हैं उससे कई ज्यादा जरूरी होता है कि हम सही रहे ठीक रहे और बाहरी दुनिया की जानकारी भी हमें हो कम से कम उतनी होनी चाहिए जितनी आवश्यकता है इतनी जरूरत है अगर मन नहीं लगता तो मन लगाने के लिए आपको बाहर जाना चाहिए मैं यह नहीं कहूंगा कि आप पढ़िए मत पर हां थोड़ा मतलब अगर आप 8 घंटे पढ़ते हो तो कम से कम आधे घंटा काम से कम 30 मिनट आप समय निकालिए कि आप देश दुनिया के लिए बाहरी दुनिया में थोड़ा समय बिताइए ।