Listen

Description

Enjoy your listening journey .

इलेक्शन के वक्त आपने देखा होगा जब रोड शो होता है जब रास्तों पर रैलियां निकाली जाती है। अनेक राजनीतिक पार्टियों द्वारा , हम हर चीज पर नजर तो नहीं रख सकते पर हां जो रूल रेगुलेशन है उसको फॉलो कर सकते हैं , और अच्छी तरह फॉलो कर सकते हैं । यहां पर मैंने एक छोटा सा उदाहरण देकर यह बताने की कोशिश की है कि होना क्या चाहिए ।

कुछ बातें थी जो कि मेरी नजर में गलत थी और मैं यहां पर उसे सही करने की कोशिश की एक छोटी सी कोशिश और आप सब से यही कहना होगा कि आप अभी इस बात पर थोड़ा सा ध्यान दें और यादगार बने ।

हमसे जुड़े रहिए और हमें follow कीजिए ।