Listen

Description

कंडील - दिये तो हम अपने खुशी के लिए बनाते हैं और उनको अपने घर के सभी दरवाजों के पास घर के छत पर और कई खिड़कियों पर भी टांग दिया करते हैं ।

वहीं पर घरौंदा हमारी बहनों के द्वारा बनाया जाता है जो की दीपावली का एक अभिन्न अंग है और हर साल दीपावली के त्योहार के उपलक्ष पर हम लोग अपने घर के साथ-साथ खुद के द्वारा बनाए गए घरोंदे को भी बड़े अच्छे से और रंगीन कागजों से सजाते हैं ।

पॉडकास्ट एपिसोड में मुख्यतः हम लोग अपने घर की सजावट और सजा के बारे में बात करने वाले हैं जो कि हमने अपने हाथों से बनाया है चाहे हमने बाजार से रंगीन कागज लेकर आए , चाहे अलग-अलग रंग के खुद के द्वारा बनाए गए फूल पौधेको लेकर आए , या फिर अनेक प्रकार के चीज जो की बाजार में सस्ते दामों पर उपलब्ध है हम उसे लेकर आए अपने घर को सजा ।

इस पॉडकास्ट एपिसोड में मुख्यतः हम लोग दो चीजों के बारे में बात करने वाले हैं पहले है घरौंदा और दूसरा कंडील - यहां पर हम यह कोशिश कर रहे हैं की पूरी की पूरी बात आपको बता दी जाए और कैसे बनाते हैं क्यों बनाते हैं किस तरह बनाते हैं इसका महत्व क्या है हम सभी चीजों के बारे में बात करेंगे बाकी की बातें आप जो है इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनेंगे ।

जिसके लिए आपको जो है हमारे इस पॉडकास्ट चैनल को like comment share subscribe follow 5 star rating करना ही होगा और आप हमेशा हमारे से जुड़े रहें । हमें आपसे यही आशा है ।