भिक्क्षा ग्रहण करना छठ पूजा में क्यों जरूरी है ?
नहाए खाए और खिरिया भोजन क्या होता है ?
हम सभी इस पॉडकास्ट एपिसोड में जान रहे होंगे कि छठ पूजा के पावन पर्व पर हम लोग घर-घर जाकर भिक्क्षाटन क्यों करते हैं; हम यह भी जानेंगे कि इसकी जरूरत - आवश्यकता क्या है ?
जैसा कि हम सब जानते हैं कि पर्यावरण में और पर्यावरण के लिए भारतीय रीति रिवाज बहुत ज्यादा जरूरी है और बहुत बड़े पैमाने पर जुड़ा हुआ भी है तो हम सब फिलहाल छठ पूजा के बारे में जाने वाले हैं और मैं आपको उन सभी बातों से इंट्रोड्यूस करवाऊंगी । जो की छठ पूजा में आवश्यक होता है बहुत ज्यादा जरूरी होता है ।
भारत में कोई भी रीति रिवाज पर्यावरण से अलग नहीं है हर चीज से पर्यावरण से बहुत बड़े पैमाने पर जुड़ा हुआ है और फिलहाल अगर हम इस चीज की बात करें कि क्या-क्या रीति रिवाज और कौन-कौन से चीज होते हैं जो कि हम लोग बात कर रहे हैं तो आपको पता चलेगा कि हम फिलहाल दूसरी चीज जो की छठ पूजा में जरूरी होती है ।
छठ पूजा का दूसरा दिन और फिलहाल जो है हम लोग खिरिया भजन और नहाए खाए का व्यवस्था और देखरेख कर रहे होते हैं ।
हम सभी अलग-अलग चीजों के बारे में जानेंगे इससे पहले भी कई एपिसोड आपके सामने रखे जा चुके हैं आप उन सभी को सुनिए और फिलहाल सपोर्ट कर से भी जुड़ कर रही है उसके लिए आपको जो है जरूर से जरूर करना होगा like comment share subscribe follow 5 star rating और हमारे साथ हमेशा बने रहिए ।
Why is it necessary to accept alms in Chhath Puja and how is the rest of the process completed?