Prayer at sunset. How was our third day of Chhath Puja?
वैसे मैं आपको बता दूं कि हम सब आज सूर्यास्त की पूजा कर लिए हैं और फिलहाल हम सब जो है अपने घर को जा रहे हैं ।
हम सभी पॉडकास्ट एपिसोड में यह जाने की कोशिश करेंगे कि हमारा तीसरा दिन छठ पूजा का हमारा तीसरा दिन कैसा बीता इस महापर्व में जो भी चीज हमने कि मैं कोशिश किया है कि मैं आपको बता पाऊं और इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम वह सब चीजों को जान रहे होंगे चाहे वह सूर्यास्त की पूजा हमने पूजा को कैसे किया कौन-कौन लोग शामिल हुए पंडित जी आए या नहीं अगर नहीं आए तो क्या हुआ पूजा अर्चना कैसे किया गया हम सभी चीजों के बारे में जानेंगे और यह कोशिश करेंगे कि हम अच्छे से छठ पूजा के महापर्व को जान सके ।
आप सबसे अनुरोध है कि छठ पूजा का यह महा पर्व की उपलक्ष पर अपने आप को भी ठीक रखिए और अपने आसपास को भी ठीक रखें हर एक जगह स्वच्छता बनाए रखें खुद भी साफ सुथरा रहिए दूसरों को भी साफ सुथरा रहने का मौका दीजिए ।
खुद से एक प्रकार की जिम्मेदारी लीजिए कि आप कभी भी किसी के साथ गलत नहीं करेंगे और आप कभी भी खुद भी गलत नहीं होंगे कोई गलत काम नहीं करेंगे ।
जल्द से जल्द हमसे जुड़ जाइए और फिलहाल उसके लिए आपको जरूर से जरूर करना होगा like comment share subscribe follow five star rating और हमारे साथ बने रहना होगा ।