Listen

Description

How can just your behavior and way of talking make you good and connect people with you?

कौन-कौन सी चीज और लोगों का व्यवहार एक स्थान को सबसे अच्छा बनाता है

पॉडकास्ट एपिसोड में हम सब यह जानने की कोशिश करेंगे कि उसे जगह पर ऐसा क्या था ऐसा क्या हो रहा था कि एक आदमी जब उसे जगह पर गया तो उसे बहुत अच्छा लगा वहां के लोग बहुत अच्छे लगे तकरीबन कई सालों बाद वह दोबारा भी जाने वाला था और गया क्या-क्या उसने देखा कौन-कौन सी बदली हुई चीज है उसके सामने थी और फिलहाल के लिए हम यहां जाने की कोशिश करेंगे कि अगर हमें अपने जगह को अपने स्थान को अपने रहने वाले जगह को अच्छा बनाना है तो क्या-क्या करना होगा क्योंकि सभी के सभी चीज बहुत ज्यादा जरूरी और अगर आप नहीं करते हो तो यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं है बाहर से आया हुआ व्यक्ति आपके बारे में थोड़ा ही कुछ जानता है आपका व्यवहार आपके रहने सहने का तरीका आपका देखने का तरीका लोगों को यह बताने के लिए काफी होता है कि आप बहुत अच्छे हैं या खराब

पॉडकास्ट एपिसोड में हम कोशिश कर रहे होंगे कि मैं आपको यह बात बताता हूं और शायद आप भी कोशिश करेंगे कि आप समझ पाए कि अगर किसी भी स्थान को हम सुंदर बनना चाहे तो बन सकता है सिर्फ चीजों से नहीं अपने व्यवहार से भी सुंदर बनाया जा सकता है ।

आप सभी से एक आग्रह है कि अगर आप जुड़ना चाहते हैं तो रोक-टोक नहीं है इसके लिए आपको जो है जरूर से जरूर like comment share subscribe follow 5 star rating करना होगा और आपको हमेशा हमारे साथ रुकना होगा हमारे साथ बने रहना होगा ।