Listen

Description

How are we becoming wiser as we grow up?

अगर हम कहें कि हम बड़े हो रहे हैं हमारी उम्र बढ़ रही है तो गलत नहीं होगा ।

हम सभी इस पॉडकास्ट एपिसोड में इस बात पर ध्यान देने वाले हैं कि जब हम कुछ ऐसा काम करते हैं जो कि हमें पसंद है तो शायद हम इसे नादानी कह सकते हैं परंतु एक समय ऐसा आता है जब हम सिर्फ और सिर्फ वैसे कामों को कर रहे होते हैं जो कि सच है जिससे हमारी ज़रूरतें पूरी होने वाली है तो इस समय को क्या कहेंगे मुझे लगता है कि इस समझदार व्यक्ति के रूप में देखना ज्यादा सही होगा ।

वैसे भी जैसा कि हम सब जानते हैं बचपन में तो बहुत सारी चीज हो रही होती हैं बहुत सारी चीजों को हम कर रहे होते हैं सिर्फ और सिर्फ मौज मस्ती में पर फिलहाल जो समय है उसे हिसाब से अगर देखा जाए तो अभी हम सिर्फ और सिर्फ वही काम कर रहे हैं मैं सिर्फ वही काम कर रहा हूं जो की जरूरी है जो कि सच है जहां से मुझे कुछ मिलने वाला है और वह शायद इसलिए क्योंकि मैं अब उम्र में बड़ा हो चुका हूं क्योंकि मेरे अंदर जो है समझदारी आ चुकी है अब मुझे फर्क पड़ने लगा है कि कौन सा चीज सही है कौन सा चीज गलत है कौन सा चीज मुझे मेरे लिए अच्छा है कौन सा चीज मुझे बेनिफिट दे सकता है ?

चलिए बाकी की बातें हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनेंगे ।धन्यवाद कि आप सब मुझे जुड़ते हैं और धन्यवाद इसके लिए क्या आप मेरे इस चैनल को like comment share subscribe follow 5 star rating करेंगे और हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे ।

If you want to earn money in huge amount then you should join me because a good mind does good work and if you do good work then surely you will become worthy of earning money .