Listen

Description

How is Tulsi Mata worshipped across India? What are the benefits of the small Tulsi plant?

माता तुलसी की पूजा या फिर हम इसे अलग भाषा में अलग तरीके से तुलसी माता का विवाह के रूप में इस पूजा अर्चना को देख रहे होते हैं ।

लिए हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में फिलहाल इसी विषय पर बात करने वाले हैं कि तुलसी माता का विवाह किस प्रकार होता है उसमें क्या-क्या चीज होती हैं और कब हम लोग क्या करते हैं ।

इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम यहां ध्यान दे रहे होंगे कि तुलसी माता का विवाह कब कहां कैसे किस तरीके से और क्यों होता है जबकि हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में तुलसी के छोटे से पौधे के बारे में और भी जानकारियां ले रहे होंगे मैं आपसे एक प्रश्न में पूछा है कि दुनिया में ऐसे कितने पेड़ पौधे हैं छोटे-बड़े की जो 24 घंटे जगे हुए रहते हैं और हमें बहुत बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं क्योंकि तुलसी का छोटा सा पौधा उनमें से एक है और मुझे लगता है कि आप इस प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे ।

बाकी की बातें हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुन रहे होंगे और फिलहाल आप जो है हमारे इस पॉडकास्ट चैनल को जरूर से जरूर like comment share subscribe follow 5 star rating करेंगे हमारे साथ हमेशा बने रहेंगे ।