हम अपने रिश्तों को टूटने से कैसे बचा सकते हैं ?
How can we save our relationships from breaking?
हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में उसे व्यक्ति की बात करेंगे जो कि घर का मुखिया है और फिलहाल घर का केंद्र बना हुआ है हर एक आदमी उसी की बात मानते हैं बाकी किसी की भी बात नहीं मानते और क्यों नहीं मानते हैं आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे पहचानेंगे ।
दूसरी बात हम इस पॉडकास्ट में यह जान रहे होंगे कि जब एक बच्चा नादानी में कुछ काम कर रहा होता है । और बाकी सभी लोग बाकी घर के सभी लोग उसकी बातों को नजरअंदाज करते हुए उसी के आगे पीछे घूम रहे होते हैं और यह ध्यान नहीं देते कि घर की जो स्थिति है फिलहाल खराब हो रही है उसे बच्चों की आदत खराब हो रही है एक तरफ से कहा जाए तो वह बच्चा भी घर का सेंटर घर का मुखिया बन चुका है क्योंकि उसी के हिसाब से सारा का सारा काम चल रहा है अब कैसे हो रहा है क्या हो रहा है फिलहाल आप स्पॉट का टेस्ट एपिसोडमें जानेंगे ।
आप सभी का धन्यवाद कि आप मुझसे जुड़ने हैं मेरी बातों को सुनते हैं और मुझेबातें करना पसंद करते हैंतो हमारे इस चैनल को लोगों तक पहुंचाइये और फिलहाल जो है आप हमारे साथ हमेशा बने रहिए उसके लिए आपको like comment share subscribe follow 5 star rating करना होगा और हमेशा हमारे साथ बने रहना होगा ।