Listen

Description

How to get rid of bad and wrong habits?, How to keep yourself away from wrong things?

गलत आदतों को छोड़ने का समय आ गया है ।

बुरी और गलत आदतों से छुटकारा कैसे पाएं ? गलत चीजों से अपने आप को दूर कैसे रखें ?

हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में आपसे बस एक बात और एक रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि आप कभी भी किसी के साथ भी गलत व्यवहार मत करो और खुद से सही रहो दुनिया चाहे जैसे भी हो जो भी हो ना आप अपने लिए अच्छा रहो अपने लोगों के लिए अच्छा रहो आप यह ध्यान दो कि आपकी वजह से किसी को कोई दिक्कत ना हो और जब आप खुद सही रहोगे ना दुनिया आपको सही लगेगी और दुनिया भी आपके साथ सही व्यवहार करेगी ।

बाकी की बातें आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनेंगे बहुत सारी चीज हैं मैं कोशिश की है कि आपको सही तरीके से समझाया जाए अलग-अलग बातें हैं अलग-अलग चीज हैं कई लोगों का मैं सहारा लिया है कई लोगों की मैंने बातें बताई हैं आपको हर एक चीज अलग-अलग है एक दूसरे से पर पूरी की पूरी बात यही है कि सभी लोगों ने अपने आप को ठीक किया सभी लोगों ने अपने आप के दर को हटाया और अपने साथ सही किया और लोगों के साथ भी सही किया गलत कभी नहीं किया गलत चीज का सहारा कभी नहीं लिया।

मिलते हैं हम लोग अगले एपिसोड में अभी के लिए आपसे सिर्फ इतना कि आप इस चैनल को जरूर से जरूर like comment share subscribe follow-5 star rating करेंगे और आप हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे ।